Hyderabad News: हैदराबाद के कस्तूरबा सरकारी कॉलेज में एक लैब में अचानक केमिकल गैस के लीक होने के बाद कम से कम 25 छात्र बीमार पड़ गए. तुरंत सभी छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक छात्रों को चक्कर आने लगे और छात्र जी मिचलाने की शिकायत भी करने लगे. इसके बाद इन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल लैब में कौन सी गैस लीक हुई है और कैसे लीक हुई है? इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.

इससे पहले 14 अक्टूबर को तमिलनाडु के ही होसुर जिले के एक स्कूल के लगभग 100 छात्र बीमार हो गए थे, कहा गया था कि स्कूल कैंपस में सेप्टिक टैंक से संदिग्ध गैस रिसाव हुआ था. जिससे कई छात्र दोपहर के भोजन के बाद अचानक बीमार हो गए थे. कुछ छात्रों ने क्लास में उल्टियां भी की थी, लेकिन सब बाद में ठीक हो गए थे किसी भी स्टूडेंट में किसी तरह की गंभीर बीमारी के लक्षण नहीं दिखे थे.

 

स्कूल ने जानकारी दी थी कि गैस रिसाव की वजह से बीमार हुए 67 लड़के और लड़कियां अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने पीटीआई को बताया था कि गैर रिसाव के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, होसुर निगम और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया था और जांच भी की थी.

ये भी पढ़ें- Twitter: एलन मस्क ने ट्विटर के ऑफिस किए बंद, सैकड़ों कर्मचारियों ने दिया है इस्तीफा