हैदराबादः हैदराबाद के एक युवक गौतम कुमार ने एक दिन में 1 हजार से ज्यादा लोगों को खान खिलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. रविवार को उन्होंने यह रिकॉर्ड स्थापित किया. इस दौरान गौतम ने तीन अलग-अलग जगहों पर लोगों को खाना खिलाया. गौतम साल 2014 से एक एनजीओ चला रहे हैं जिसका नाम 'सर्व नीडी' है.
रविवार को गौतम ने सबसे पहले गांधी हॉस्पिटल के पास लोगों को खाना परोसा. उसके बाद राजेंद्र नगर और फिर अम्मा नान्ना अनाथालय में लोगों को खाना खिलाया. यह अनाथालय चौटुप्पल में स्थित है. उनका यह रिकॉर्ड 'यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड' मे दर्ज किया गया है.
रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया गया. इस दौरान 'यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड' के भारतीय प्रतिनिधि केवी रमन्ना राव और तेलंगाना के प्रमुख टीएम श्रीलता मौजूद थे. सर्टिफिकेट मिलने के बाद वह काफी खुश दिखाई दिए.
सर्टिफिकेट मिलने के बाद उन्होंने कहा, ''मैंने साल 2014 में नीडी ऑर्गनाइजेशन की शुरुआत की थी. फिलहाल इस समय मेरे पास कुल 140 वालंटियर हैं. हमलोग साल 2014 से ही मिलकर इस तरह के काम को कर रहे हैं. हमने अकेले 1 हजार से ज्यादा लोगों को खान पोरसकर कीर्तिमान स्थापित किया है.''
उन्होंने बताया, ''यूनिवर्सल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने मुझे इस काम के लिए सर्टिफिकेट दिया है. मेरे ऑर्गनाइजेशन का एक ही मकसद है कि कोई भी व्यक्ति अनाथ न मरे.'' हम लोग मिलकर इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं जिससे की कोई भी व्यक्ति की मौत भूख के कारण न हो.
कालाधन रखने वालों पर कसा शिकंजा, स्विस सरकार ने 11 भारतीयों को जानकारी सार्वजनिक करने का नोटिस भेजा
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी का अमित शाह, राज्यपाल राम नाईक, सीएम योगी ने किया स्वागत