Humayun Kabir suspended: टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम ने मंगलवार को पुष्टि की कि विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई उनके विवादित बयानों के बाद हुई, जिसके चलते पश्चिम बंगाल की राजनीति में तनाव और बढ़ गया है.

Continues below advertisement

 राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इससे पहले राज्य सरकार से सवाल किया था कि अगर कबीर के बयान कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, तो उन्हें गिरफ्तार क्यों न किया जाए?

विधायक हुमायूं कबीर ने किया बड़ा ऐलान

Continues below advertisement

विधायक हुमायूं कबीर ने कहा, "मैं फिरहाद हाकिम की बातों का जवाब नहीं दूंगा. मैं कल पार्टी छोड़ रहा हूं. 22 तारीख को अपनी नई पार्टी का ऐलान करूंगा."

 हुमायूं कबीर ने दिया था विवादित बयान

हुमायूं कबीर ने मंगलवार को फिर विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद बनाने की बात दोहराई और घोषणा की कि 6 दिसंबर को एनएच-34 मुस्लिम नियंत्रण में रहेगा. मीडिया से बातचीत के दौरान कबीर ने मुर्शिदाबाद प्रशासन पर निशाना साधते हुए उन्हें आरएसएस एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि अगर उनके कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की गई तो प्रशासन आग से न खेले.

कबीर ने कहा, 'मैंने एक साल पहले कहा था कि बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखूंगा. आपकी चमड़ी क्यों जल रही है? क्या आपको बीजेपी चला रही है?' उन्होंने आगे कहा, 'एनएच-34 मेरे नियंत्रण में रहेगा, मुसलमानों के नियंत्रण में रहेगा.'

टीएमसी ने बनाया दूरी

टीएमसी ने तुरंत कबीर के बयानों से दूरी बना ली. राज्य मंत्री व जमीअत उलेमा-ए-हिंद के बंगाल प्रमुख सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा कि एक नई भावनात्मक फिज़ा बनाकर बंगाल को खतरनाक माहौल में धकेला जा रहा है. उन्होंने कहा, 'किसी ने उन्हें उकसाया है. इससे मुसलमानों का कोई फायदा नहीं है.' टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा,'पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी पर भरोसा करती है. कौन क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता. हुमायूं कबीर की कोई अहमियत नहीं."