नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अवैध हथियारों के एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने उसके पास से 35 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 60 ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिस शख्स को स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है उसका नाम आशीष कुमार पांडे है जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
गाड़ी के दरवाजों और डिक्की में छिपा कर रखे गए थे हथियार दरअसल पुलिस की टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि अवैध हथियारों से भरी उत्तरप्रदेश की एक कार जिसका नम्बर UP32FF2480 है वो दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में आने वाली है इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाया और आशीष कुमार पांडे को धर दबोचा. जब उससे पूछताछ की गई तो वो पुलिस को बरगलाने लगा उसकी गाड़ी की तलाशी के दौरान भी पुलिस की टीम को कुछ नहीं मिला. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर शक हो रहा था. लिहाजा उसकी गाड़ी की गहनता से तलाशी ली गई तो उसके राज से पर्दा उठ गया. दरअसल गाड़ी के दरवाजों और डिक्की में हथियारों को छिपा कर रखा गया था. सामने से देखने पर कोई नहीं बता सकता था कि गाड़ी के अंदर इतने हथियार रखे हुए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में करने वाला था हथियारों की सप्लाई
इसके बाद आशीष कुमार पांडे से पूछताछ की गई. पूछताछ में आशीष में खुलासा किया कि ये हथियार वो मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से प्रलाद नाम के एक शख्स से लेकर आया था और उसे दिल्ली-एनसीआर में इन हथियारों की सप्लाई करनी थी. पुलिस के मुताबिक आशीष करीब 2 साल से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है. पूछताछ में आशीष ने ये भी खुलासा किया कि पुलिस को चकमा देने के लिए उसने हथियारों को गाड़ी में इस तरह से छिपाया था ताकि कोई पकड़ ना सके. फिलहाल आशीष से पूछताछ की जा रही है और ये जानने की कोशिश की जा रही है कि वो दिल्ली एनसीआर में किसे इन हथियारों की सप्लाई करने वाला था.
ये भी पढ़ें...श्रावस्ती में चल रहा सफेद बालू का काला कारोबार, नेपाल के रास्ते भारत लाई जा रही अवैध खनन की खेप