Meghalaya Election Result: मेघालय में कोनराड संगमा की एनपीपी और बीजेपी गठबंधन का समर्थन करने वाले एचएसपीडीपी (HSPDP) के विधायक मेथोडियस डखार (Methodius Dkhar) के शिलांग स्थित कार्यालय को कथित रूप से उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी. एनपीपी के वरिष्ठ नेता प्रेस्टोन तिनसोंग ने शनिवार (4 मार्च) को यह जानकारी दी. 


कोनराड के. संगमा के नेतृत्व में राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली एनपीपी-बीजेपी गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा डखार और उनकी पार्टी के एक अन्य विधायक शक्लियार वरजरी ने शुक्रवार (3 फरवरी) को की थी. एनपीपी नेता और निवर्तमान उपमुख्यमंत्री तिनसोंग ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के गुस्से से भरे समर्थक शुक्रवार (3 फरवरी) की रात शहर के लाइतुमखराह इलाके में स्थित दखार के दफ्तर पहुंचे और उसे आग लगा दिया.


'सम्मान करना चाहिए'
तिनसोंग ने बताया, ‘‘दमकल कर्मी समय रहते मौके पर पहुंचे और आग बुझायी.’’ एचएसपीडीपी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया है, लेकिन उसके दो विधायकों ने एनपीपी-बीजेपी गठबंधन को समर्थन की घोषणा कर दी. तिनसोंग ने कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को जनादेश का सम्मान करना चाहिए. 


किसने आग लगाई?
तिनसोंग ने हिन्नीएवट्रेप इंटेग्रेटेड टेरिटोरियल ऑर्गेनाइजेशन (HITO) और हिन्नीएवट्रेप यूथ काउंसिल (HYC) को इसके लिए जिम्मेदार बताया.  उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग विधायकों से उनके संवैधानिक अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं. हम ऐसा नहीं होने दे सकते. यह लोगों के अधिकारों के विरूद्ध है. ’’


एचएसपीडीपी के गुस्से से भरे समर्थकों ने शनिवार को मोटफरान में दोनों विधायकों के पुतले भी फूंके.  इसमें एचआईटीओ और एचवाईसी के नेता भी शामिल हुए, जो खासी समुदाय के व्यक्ति को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. 


क्या परिणाम आया था?
मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा की 59 सीट पर वोटिंग हुई थी. चुनाव के परिणाम 2 मार्च (गुरुवार) को घोषित किए गए, इसमें एनपीपी 26 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.  वहीं, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) ने 11 सीट पर जीत हासिल की है.  कांग्रेस और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने पांच-पांच जबकि बीजेपी ने दो सीट पर जीत हासिल की है.


नवगठित पार्टी वॉयस ऑफ पीपुल्स पार्टी  ने चार, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पीडीएफ ने दो-दो सीट पर जीत हासिल की है जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है


ये भी पढ़ें- Meghalaya Election Result: कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, पीएम मोदी बोले- साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं