नई दिल्ली: भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर ऑपरेशनल गाइडलाइन बनाई है. इसमें कैसे टीकाकरण किया जाएगा, इसका पूरा खाका तैयार है. पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन कैसे मिले इसका प्लान तैयार कर लिया है. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स यानी डॉक्टर नर्स पैरामेडिक्स को ये वैक्सीन दी जाएगी, इनकी संख्या करीब एक करोड़ है. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी राज्य पुलिस, अर्धसैनिक पुलिस, आर्म्ड फोर्सेस, सनिटाइजेशन वर्कर्स को दी जाएगी, जिनकी संख्या दो करोड़ के करीब है. इन तीन करोड़ लोगों को ये वैक्सीन मुफ्त में सरकार लगाएगी.


इसके बाद 27 करोड़ वो लोग होंगे जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है या फिर 50 साल से कम उम्र के वो लोग जिन्हे गंभीर बीमारी है. इन्हें वैक्सीन तब लगेगी जब पहले तीन करोड़ लोगों को लग जाएगी. पहले चरण में तीन करोड़ हैल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगने के बाद 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का काम धीरे-धीरे किया जाएगा.


यहां जान लीजिए ऑपरेशनल गाइडलाइंस




  • टीका लगाने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. एक दिन में करीब एक सेशन होगा और इसमें करीब 100 से 200 लोगो को वैक्सीन दी जाएगी. इनका डाटा राज्य और केंद्र सरकार के पास पहले है और इसे Cowin आईटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड इन्हीं के द्वारा किया जाएगा.

  • टीकाकरण के लिए पांच लोगों की टीम होगी. इन्हें वैक्सीनेटर ऑफिसर कहा जाएगा. पहला वैक्सीनेटर ऑफिसर एंट्री पर होगा जो दस्तावेज देखने के बाद ही सेंटर में आने देगा. इसके बाद दूसरा ऑफिसर Co Win से डेटा मिलाएगा. तीसरा वैक्सीनेटर ऑफिसर डाक्टर / नर्स या परमेडिक होगा और वो ही वैक्सीन देगा. बाकी दो वैक्सीनेटर 30 मिनट तक मरीज को देखेंगे और भीड़ का नियंत्रण भी करेंगे. टीका लगने के बाद 30 मिनट तक इंतजार करना होगा.

  • टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ Co Win ऐप पर ही होगा. केंद्रीय मंत्रालय, राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा अपलोड किया जा सकता है. इसके अलावा 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति जिन्हें कोई और बीमारी है वो खुद भी अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं.

  • अगर कोई व्यक्ति खुद से अपनी जानकारी अपलोड कर रहा है तो 15 डाक्यूमेंट्स मैं से कोई उन्हें देने होंगे. यह आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ इंश्योरेंस आदि हो सकता है.

  • वैक्सीनेशन के दौरान दूरी और साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद सिरिंज और बाकी मेडिकल टेस्ट को कैसे निपटाना है इसके भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. पहली वैक्सीन डोज लगने के बाद 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-