चंडीगढ़: रेवाड़ी में एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार की वारदात के कुछ ही दिन बाद सोमवार को जिले की एक विधवा महिला भी ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि दो लोगों ने जींद जिले में उसका अपहरण करके खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़ित महिला ने जींद के जुलाना थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पीड़िता फिलहाल रेवाड़ी जिले के सिविल अस्पताल में भर्ती है.

घटना के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विपक्षी विधायक करण सिंह दलाल ने रेवाड़ी में पीड़िता से मुलाकात की. मुलाकात के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने इन दोनों नेताओं पर बिना डॉक्टर की मंजूरी के पीड़िता से मिलने का आरोप लगाया.

विज ने कहा, 'जब डॉक्टरों की अनुमति के बिना पुलिस भी किसी पीड़ित का बयान दर्ज नहीं कर सकती तो हुड्डा और दलाल ने पीड़िता से कैसे मुलाकात की? डॉक्टरों ने हुड्डा और दलाल को बताया कि महिला उनसे बातचीत करने की स्थिति में नहीं है, फिर भी रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में उन्होंने पीड़िता से मुलाकात की. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने डॉक्टरों को भी धमकाया. हुड्डा और दलाल ने जानबूझकर नियमों की अवहेलना की. जांच के बाद दोनों नेताओं के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी.'

इस बारे में जब दलाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने विज के आरोप को सिरे से नकार दिया. दलाला ने कहा कि वे बलात्कार पीड़िता महिला की मां के साथ अस्पताल गये थे. उन्होंने इस आरोप को भी खारिज कर दिया कि हुड्डा ने वहां डॉक्टरों को धमकाया.

इस प्रकरण के बाद रेवाड़ी प्रशासन ने पीड़िता से बाहरी लोगों के मिलने पर रोक लगा दी है. रेवाड़ी के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा, ''इलाज कर रहे उन डॉक्टरों के अलावा केवल उनके माता-पिता या अन्य करीबी रिश्तेदार को उनके साथ बैठने की अनुमति होगी. हम सभी मदद करना चाहते हैं ताकि वह जल्द से जल्द इस आघात से बाहर आए. जब तक वह अस्पताल में है, हमने सोचा कि ऐसा करना सबसे अच्छा काम होगा."