Hong Kong News: हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों (Pro-Democracy Protests) को लेकर 3 कार्यकर्ताओं को 4.5 महीने की जेल हुई है. हांगकांग के वार्षिक जागरण के तीन पूर्व आयोजकों को राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस (National Security Police) डेटा अनुरोध का पालन नहीं करने के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा सुनाई गई है.

चाउ हैंग-तुंग (Chow Hang-tung), तांग गोक-क्वान (Tang Gok-Kwan) और त्सूई होन-क्वोंग (Tsui Hon-Kwong) को राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस द्वारा सूचना की मांग करने वाले एक नोटिस का पालन करने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराया गया था. तीनों चीन के देशभक्त लोकतांत्रिक आंदोलनों (Democratic Movements) के समर्थन में हांगकांग गठबंधन के नेता थे और पिछले हफ्ते उन्हें दोषी पाया गया था.

समाज को स्पष्ट संदेश जाएगा कि... प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट पीटर लॉ

सजा सुनाते हुए प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट पीटर लॉ (Principal Magistrate Peter Law) ने साफ शब्दों में कहा कि नए कानून के तहत ये पहला मामला है और सजा सुनाए जाने से समाज को स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि कानून किसी भी उल्लंघन को माफ नहीं करता है.

कार्यकर्ता की पत्नी को किया गिरफ्तार

वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक एक प्रतिष्ठित कार्यकर्ता की पत्नी को भी बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया है. महिला के पति उन नेताओं में हैं जो चीन द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ जुलुस में शामिल हुए थे.

किन आरोपों में गिरफ्तार किया इसकी...

अधिकारियों ने ली चेयुक-यान की पत्नी को स्टेनले कारागार के बाहर से गिरफ्तार किया है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं उन्हें किन आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें.

Imran Khan Case Row: अभद्र भाषा मामले में इमरान खान को राहत, गैर-जमानती अरेस्ट वारंट दो हफ्ते के लिए सस्पेंड

 'भाजपाई 600 करोड़ के पहले पुराने का हिसाब तो दे देते', ED के खुलासे पर तेजस्वी का तंज, प्रियंका ने कहा- विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश