नई दिल्ली: हनीप्रीत से हरियाणा पुलिस ने राम रहीम के गांव गुरसर मोडिया में बीती रात करीब 3 घंटे पूछताछ की है. देर रात तक चली छापेमारी के बाद आज पुलिस हनीप्रीत को सिरसा ले जा सकती है. जांच टीम हनीप्रीत के लैपटॉप और मोबाइल की तलाश में जुटी है. जिससे हरियाणा को हिंसा में झोंकने की प्लानिंग का पर्दाफाश किया जा सके.
चार गाड़ियों के काफिले के साथ एसआईटी की टीम ने गांव में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. ताकि हनीप्रीत से मिले हिंसा के सुरागों की कड़ियां जोड़ी जा सकें. एसआईटी की ये कार्रवाई इतनी गोपनीय थी. कि पुलिस वालों के अलावा मौके पर किसी को भी जाने की इजाज़त नहीं थी. इससे पहले भठिंडा के एक घर में एसआईटी ने हनीप्रीत से कई सवाल किए थे.
सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत ने हिंसा की साजिश रचने की बात तो कबूल कर ली है लेकिन पुलिस को अब भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले है. पुलिस अब तक ये भी नहीं पता लगा सकी है कि हिंसा के लिए डेरा समर्थकों को रुपये किसने दिए और ये रुपये किसके जरिए आए थे.
आज विपासना इंसा से भी पूचताछ करेगी पुलिस पुलिस ने डेरा की चैयरपर्सन विपासना इंसां को आज जांच में शामिल होने के लिए कहा है. पुलिस 25 अगस्त को बलात्कार के एक मामले में डेरा प्रमुख को दोषी ठहराये जाने के बाद पंचकूला में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के सिलसिले में हनीप्रीत की भूमिका की जांच कर रही है.