Holi Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम तेजी से बदल रहा है. हाल ही में जहां ठंड का असर दिख रहा था वहीं अब गर्मी महसूस होने लगी है. रविवार (9 मार्च) को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है, लेकिन दिल्ली में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक 9 मार्च को दिल्ली-NCR के तापमान में 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिन के समय तेज धूप और गर्मी महसूस की जा रही है जबकि रात में हल्की ठंडक बनी हुई है. अनुमान है कि सोमवार (10 मार्च) को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

दिल्ली-NCR में होली पर बरस सकती है बारिश

IMD ने 12 और 13 मार्च को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं दिल्ली-NCR में 14 मार्च को होली के मौके पर बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना हो जाएगा. हालांकि अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

गाजियाबाद और गुरुग्राम में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद में 13 और 14 मार्च को बारिश हो सकती है जबकि गुरुग्राम में 15 मार्च को हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

हरियाणा में भी बारिश के संकेत

हरियाणा में भी मौसम बदलने के संकेत हैं. खासकर पंजाब से सटे इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. दक्षिण हरियाणा में इसका हल्का असर रहेगा. 13 से 16 मार्च के बीच राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान

मार्च की शुरुआत में हल्की बारिश की वजह से तापमान कुछ हद तक कम हुआ था, लेकिन अब फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिन का तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जबकि रात का तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. ऐसे में अनुमान है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम