होली पर एक तरफ जहां देशभर में जश्न का माहौल है और लोग रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ राजनेता भी गुलाल के रंग से पूरी तरह रंगे हुए दिख रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर भोपाल और उत्तराखंड तक देशभर में नेताओं पर होली का रंग पूरी चढ़ा हुआ दिख रहा है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में अपने आवास पर लोगों को रंग लगाकर होली मनाई.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होली के जश्न में सराबोर दिखे. भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान होली के जश्न और गीतों के बीच लोगों ने गुलाल उड़ाते हुए सीएम शिवराज सिंह को अपने कंधों पर बिठा लिया.






दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच जमकर होली खेलते हुए नजर आए. तो वहीं, केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ढोल बजाकर होली पर जश्न को दोगुना कर दिया. रंगों से सराबोर नकवी होली के रंग मे रंगे दिखे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत है. उन्होंने आगे कहा कि आज शब-ए-बारात भी है. यह देश की खूबसूरती है कि देश में सभी त्योहार मनाए जाते हैं.






कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी होली का जश्न मनाने में पीछे नहीं रहे. फूलों के बीच हरीश रावत ढोलक बजाकर लोगों के बीच होली की खुशियां मनाते हुए नजर आए. तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली स्थित अपने आवास पर लोगों को गुलाल लगाकार रंगों का यह त्योहार मनाया.






इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के कई राजनेताओं ने इस खास मौके पर देशवासियों को होली की बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा- होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है. यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा- आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए.


ये भी पढ़ें: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा रंगों का त्योहार, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की बधाई