नई दिल्ली: हिंदुस्तान शिखर समागम के मंच पर फिल्म जगत से जुड़ी तीन बड़ी हस्तियां आईं. बॉलीवुड अभिनेत्री स्वारा भास्कर, फिल्म निर्माता तिग्मांशु धुलिया और अभिनेता जीशान अयूब ने देश के मौजूदा हालात पर अपनी बात रखी. स्वरा भास्कर ने कहा,'' हम हिन्दुस्तान से बहुत प्यार करते हैं. आज सच्चे हिन्दुस्तानी की लड़ाई हो रही है.''
उन्होंने कहा,'' हमने वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को कैंपेन शुरू किया. यह किसी सरकार राजनीति दल का इवेंट नहीं था. कला में नफरत की कोई जगह नहीं है. इस इवेंट में सभी तरह के लोग थे. हमारा फोकस कला पर था.'' स्वारा ने आगे कहा,'' जो हमारे कार्यक्रम में आए उनका NPR नहीं किया गया.''
वहीं तिग्मांशु धुलिया ने कहा,'' मैं पिछले ढाई साल से सरकार के खिलाफ बात करने से बचता हूं. कभी-कभी रहा नहीं जाता तो बोल देता हूं. सरकार के पास मेरा पैसा फंसा है.''
वहीं स्वरा भास्कर ने CAA , NPR और NRC पर सवाल उठाते हुए कहा,'' चुनाव में कई बार अमित शाह भिवाजित करने वाले बयान देते रहे हैं. अटलजी इसी पार्टी के थे लेकिन उनका काम बोलता था. NPR की बात हवा नहीं हो रही है. वोट देने के लिए दादाजी के कागज नहीं दिखाने होते हैं.''