Himachal Pradesh Assembly Election Exit Poll: हिमाचल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजें गुरुवार 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे, लेकिन उससे पहले आज एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए हैं. एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कड़ी टक्कर में कांग्रेस का पलड़ा थोड़ा भारी बताया जा रहा है. यहां आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलने का अनुमान जताया गया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवंबर को वोट डाले गए. यहां की 68 विधानसभा सीटों पर 76 फीसदी वोटिंग हुई.


आज तक एक्सिस माय इंडिय के एग्जिट पोल के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 30 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 24 से 34 सीटें मिलती दिख रही हैं. साथ ही आम आदमी पार्टी की हालात यहां बेहद खराब बताई जा रही है. आप का हिमाचल में खाता खुलता नहीं दिख रहा है. अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है. 


कांग्रेस के पक्ष में पहला एग्जिट पोल


अब तक जितने एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उसमें सिर्फ इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का सर्वे ऐसा है जो कांग्रेस की सरकार का अनुमान जता रहा है. बता दें, हिमाचल में सरकार बनाने के लिए कुल 68 सीटों में से 35 सीटों की जरूरत होती है. 


आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 42 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिशत और आप को 2 प्रतिशत वोट शेयर मिलता दिख रहा है. पिछले यानी 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कुल 68 सीटों में से 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और इस तरह बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई थी. वहीं, कांग्रेस को 21 सीटों पर और माकपा को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा दो निर्दलीय कैंडिडेट ने भी बाजी मारी थी. यहां कांग्रेस की पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा लोगों ने काफी पसंद किया है.


ये भी पढ़ें: MCD Election 2022 Exit Poll: दिल्ली नगर निगम में AAP का परचम, एग्जिट पोल में जानें BJP-कांग्रेस का हाल