दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों और धर्म स्थानों के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है. सभी जिलों के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. अयोध्या में कल 84 कोसी यात्रा निकलनी है. यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

फिलहाल नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद यूपी एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

अफसरों को फील्ड में रहने के निर्देश

यूपी एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने निर्देश देते हुए नई दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने और सभी अफसरों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं नई दिल्ली पुलिस के साथ रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयर करने को कहा है. उनका कहना है कि नई दिल्ली पुलिस हमसे जो सहयोग मांगेगी उसे दिया जाएगा. उनके अनुसार पिछले साढ़े पांच साल में यूपी में साम्प्रदायिक तनाव की एक भी घटना नहीं हुई है.

दरअसल हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाली गई. जिस दौरान यहां दो पक्षों में बवाल पैदा हो गया. दिल्ली पुलिस के अनुसार शोभायात्रा में लोगों के ऊपर पत्थरबाजी करने के साथ ही छिटपुट आगजनी की घटना सामने आई है. फिलहाल आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को अंडर कंट्रोल बता रहे हैं.

संवेदनशील स्थानों पर बढ़ाई गई पुलिस फोर्स

पुलिस का कहना है कि अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक कुशल सिनेमा के पास शाम लगभग 5-5:30 बजे यह घटना हुई है. दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट (जहां दिल्ली दंगे हुए थे) पर भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने दंगों को लेकर पूरी दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने नागरिक सुरक्षा बैठक भी बुलाई है.

नियंत्रण में हालात: दिल्ली पुलिस कमिश्नर

फिलहाल दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट कर कहा है कि 'हालात अभी नियंत्रण में हैं, और दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नागरिकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न दें.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'नार्थ वेस्ट जिले की घटना में स्थिति नियंत्रण में है. जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र में बने रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.'

इसे भी पढ़ेंःBallia Paper Leak Case: पेपर लीक केस में तीन पत्रकारों की अबतक नहीं हुई रिहाई, विरोध में आज बलिया बंद

हनुमान जयंती 2022: करोल बाग के सिद्ध हनुमान मंदिर में काटा जायेगा 51 किलो का केक