VIDEO: संसद परिसर में अचानक बजा सिक्योरिटी अलार्म, जवानों ने संभाला मोर्चा
एबीपी न्यूज़ | 12 Feb 2019 01:58 PM (IST)
गाड़ी, रुकने के लिए तय स्थान से आगे बढ़ गई. गाड़ी का टायर नीचे लगी लोहे के बैरिकेड से टकराने की वजह से फट गया. इसके बाद तमाम सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए और पोजिशन ले ली. गाड़ी के सुरक्षा सिस्टम से टकराते ही अचानक सुरक्षा सायरन बज गया.
नई दिल्ली: संसद भवन में दोनों सदनों में आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई. लेकिन संसद के बाहर भी माहौल काफी गरम रहा. संसद भवन में आज उस समय अचानक अफरातफरी मच गई, जब गेट के पास एक कार सुरक्षा सिस्टम से टकरा गई और सुरक्षा अलार्म बज गया. दरअसल, मणिपुर के सांसद थोकचो मेनिया की कार सुरक्षा गेट पर रोकने पर वक्त नहीं रुक पाई. गाड़ी रुकने के लिए तय स्थान से आगे बढ़ गई. गाड़ी का टायर नीचे लगी लोहे के बैरिकेड से टकराने की वजह से फट गया. इसके बाद तमाम सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए और पोजिशन ले ली. गाड़ी के सुरक्षा सिस्टम से टकराते ही अचानक सुरक्षा सायरन बज गया. जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया. संसद भवन में नहीं रुकी मणिपुर के सांसद थोकचो मेनिया की कार, मची अफरातफरी