Tej Pratap Yadav Controversy: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के अफेयर ने बिहार के सियासी हलकों में एक नई हलचल पैदा कर दी है. इसी बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई आकाश ने लालू यादव और तेज प्रताप की तुलना सूर्यवंशम फिल्म के ठाकुर भानु प्रताप और हीरा ठाकुर से कर डाली. 

अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने पटना में दावा किया तेज प्रताप यादव के साथ अन्य अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है, इसलिए लालू और तेजस्वी के पास अभी भी मौका है. वे चाहें तो अभी हालात संभाल सकते हैं, लेकिन अगर ये चीजें हाथ से निकल गईं तो ब्रह्रा, विष्णु और महेश भी परिवार को नहीं बचा पाएंगे.

आकाश का दावा- तेजस्वी के इर्द-गिर्द के लोग साजिश में शामिल 

आकाश यादव ने दावा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के इर्द-गिर्द के लोग ही इस पूरी साजिश में शामिल हैं. तेज प्रताप के साथ हमेशा से अन्याय होता आया है. उन्होंने आगे कहा कि लालू जी समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं ऐसे में मेरी बहन का जो चरित्र हनन हो रहा है, उनको तुरंत इसे रोकना चाहिए.

एक दिन हीरा ठाकुर भी पैदा हो जाएगा: आकाश यादव

अनुष्का के भाई आकाश यादव ने कहा कि लालू यादव खुद को क्या मुगल ए आजम के रूप में देखना चाहते हैं या ठाकुर भानु प्रताप के रूप में और अगर ऐसा हुआ तो एक दिन हीरा ठाकुर भी पैदा हो जाएगा.

तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर दो दिन पहले एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर हुई थी. इसमें तेज प्रताप ने दावा किया था कि ये फोटो अनुष्का यादव की है, जिसके साथ वह बीते 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, कुछ देर बाद ही वो पोस्ट डिलीट कर दिया गया. तेज प्रताप यादव ने बाद में अकाउंट हैक का दावा करते हुए दूसरा पोस्ट किया था.

ये भी पढ़ें:

क्या ज्योति मल्होत्रा को पता था पाकिस्तानी दोस्त ISI एजेंट हैं? लैपटॉप की जांच के बाद सामने आई ये सच्चाई