चेन्नई: मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और यह तेज चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग, चेन्नई के उप महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने बताया कि अगले तीन दिनों में तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
एस बालाचंद्रन ने बताया, ''कल से दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की पूरी संभावना है. अगले 36 घंटों के दौरान इसके दबाव वाला क्षेत्र बन जाने और फिर उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना है.'' उन्होंने बताया कि इसके चक्रवाती तूफान में बदलने और ओमान की ओर बढ़ने की संभावना है.
सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई, ढाई रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल
बालाचंद्रन ने बताया कि मछुआरों को पांच से आठ अक्टूबर के बीच दक्षिण केरल तट, लक्षद्वीप क्षेत्र, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और मध्य अरब सागर में समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा, ''जो लोग गहरे समुद्र में चले गये हैं उन्हें पांच अक्टूबर तक समुद्र तट पर लौट जाने की सलाह दी जाती है.''
यह भी देखें