Sikkim News: उत्तर सिक्किम में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते हालात गंभीर हो गए हैं. शनिवार को लाचेन और लाचुंग इलाकों में करीब 1,500 पर्यटक फंस गए हैं. मंगन जिले के एसपी सोनम देचू भूटिया ने बताया कि लाचेन में 115 और लाचुंग में 1,350 पर्यटक रुके हुए हैं. भूस्खलन की वजह से दोनों ओर से रास्ते बंद हो गए हैं. सभी पर्यटकों को फिलहाल अपने होटलों में ही रहने की सलाह दी गई है.

गुरुवार रात लाचेन-लाचुंग राजमार्ग पर मुन्सिथांग के पास एक पर्यटक वाहन करीब 1000 फीट गहराई में तीस्ता नदी में गिर गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो को गंभीर हालत में गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 8 अब भी लापता हैं.

लापता पर्यटक:

ओडिशा: अजीत कुमार नायक, सुनीता नायक, साहिल जेना, इत्शिरी जेना

त्रिपुरा: देबज्योति जॉय देव, स्वप्निल देब

उत्तर प्रदेश: कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अंकिता सिंह

बचाव कार्य पर असर, जलस्तर बढ़ा

भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे बचाव कार्य बाधित हुआ. शनिवार को नदी के किनारे से चार पहचान पत्र और छह मोबाइल बरामद किए गए. जिला कलेक्टर अनंत जैन खुद मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं.

तेज बहाव के कारण मंगन को चुंगथांग से जोड़ने वाला फिदांग बेली ब्रिज भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. रविवार सुबह से पुल की मरम्मत का कार्य जारी है.

बिजली, पानी और मोबाइल सेवा बाधित

शुक्रवार दोपहर से बाधित बिजली आपूर्ति शनिवार शाम तक बहाल हो गई. मोबाइल नेटवर्क शनिवार दोपहर 3 बजे के आसपास फिर से शुरू हुआ. पेयजल आपूर्ति बहाल करने की कोशिशें रविवार तक चलती रहीं. हालात को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार को किसी भी पर्यटक को परमिट जारी नहीं किया और रविवार के लिए भी कोई परमिट नहीं देने का निर्णय लिया है.

मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, घरों में रहें और नदी या अस्थिर ढलानों के पास न जाएं. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण और भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है.