पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी, मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
एजेंसी | 06 Sep 2018 05:46 PM (IST)
मौसम विभाग ने ये भी बताया कि बारिश के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है और ये दीघा के पास पश्चिम बंगाल के तट को पार कर जाएगा.
(फाइल फोटो)
कोलकाता: मौसम विभाग ने आज पश्चिम बंगाल के गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी, पास के पश्चिम बंगाल और उत्तरी तटीय ओडिशा पर भारी दबाव की वजह से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ये भी बताया कि बारिश के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने की संभावना है और ये दीघा के पास पश्चिम बंगाल के तट को पार कर जाएगा. फिर वह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में चला जाएगा. हरदोई: भारी बारिश में भरभराकर गिर गया मकान, पांच की मौत मौसम में हुए इस बदलाव के चलते दक्षिण 24 परगना, पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और झारग्राम के एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे वाले दूसरे जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. यूपी: भारी बारिश और आकाशीय बिजली से 24 घंटों में 18 लोग की मौत बंगाल की खाड़ी के उत्तर की तरफ और पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट के पास समुद्र की स्थिति काफी खराब होने की आशंका है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.