मुंबई: महाराष्ट्र का कई इलाका भारी बारिश से तरबतर है. हर तरफ जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बदतर स्थिति मुंबई के आसपास के इलाकों में है. सायन, कल्याण, भीवंडी और नवी मुंबई में भारी बारिश की वजह से लगे ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है. कल्याण में रेलवे ट्रैक पर पानी भर आया. वहीं ठाणे में सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. कल्याण में सैकड़ो घर बारिश में पूरी तरह डूब गए. जिसकी वजह से लोगों की हालत बदतर हो चुकी है. कल्याण और भिवंडी को जोड़ने वाले हाईवे पर भी पानी भर गया जिसकी वजह से भारी जाम की स्थिति पैदा हो गई.
मुंबई के आसपास के लोगों को फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों में कोंकण, गोवा और मुंबई में भारी भारी बारिश की संभावना है. वहीं नागपुर में भी बारिश की संभावना है. नागपुर में कल भारी बारिश हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार नागपुर में कल सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रिकार्ड 265 मिलीमीटर बारिश हुई थी जिससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो गया था. भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए आज शहर के स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था.
बारिश के कारण बिजली आपूर्ति नहीं होने से कल महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही बाधित हुई थी. विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था.
नागपुर का हुआ 'नाश': सीएम फडणवीस और गडकरी के शहर में डूब गया 'विकास'