जम्मू: रविवार और सोमवार की दरमियानी रात जम्मू में हुई बारिश ने यहां के कई लौ लाइंग इलाको में कहर बरपाया है और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में बुधवार तक वेदर वार्निंग जारी की है. मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बुधवार तक भारी बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग की चेतावनी


मौसम विभाग ने यह भी आशंका जताई है कि इन दिनों पहाड़ी इलाकों से चट्टानें खिसकने और भूस्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं और साथ ही कई इलाकों में अचानक बाढ़ का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते रविवार और सोमवार की दरमियानी रात हुई बारिश में जम्मू के कई बरसाती नालों में बाढ़ जैसी स्थिति आ गई.


जम्मू के कालिका कॉलोनी में एक बरसाती नाले में आई बाढ़ से इस इलाके के चार घर डर गए गनीमत यह रही की वेदर वार्निंग के चलते पहले ही यहां के लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी गई थी, जिससे इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन, घर ढहने से यहां के लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया.


बरसाती नाले में बनावत का काम कराने की मांग


कालिका कॉलोनी में रहने वाले लोगों का दावा है कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात यहां के नाले में पानी इतनी तेज आया कि इस पानी ने किसी को संभालने नहीं दिया. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक पानी यहां के 4 घरों को बहाकर ले गया और गनीमत यह रही कि इन घरों में रहने वाले लोगों को पहले ही यहां से निकाल लिया गया था. इन लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बरसाती नाले में बनावत का काम किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो.


यह भी पढ़ें-


Explained: बच्चों के लिए बड़ा खतरा है ऑनलाइन गेमिंग, माता-पिता का बैंक बैलेंस हो रहा खाली, इससे कैसे बचें?


Explained: छह साल में राजद्रोह के 326 मामले दर्ज, महज छह को सजा, असम में सबसे ज्यादा केस