नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए आज की सुबह खास रही. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. घने बादलों के साथ हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में घना अंधेरा तक छाया हुआ है. हालांकि मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन घंटों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली से सटे हुए इलाकों में मौसम राहत दे सकता है. दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के हिसार, जींद, रोहतक, कैथल, गोहना, पानीपत, करनाल, सोनीपत और गुरुग्राम में भी मौसम बिगड़ने की आशंका है.
इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी बारिश की संभावना दर्ज की गई है. लेकिन मध्य और दक्षिण भारत में फिलहाल गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में गर्म हवाएं अगले 4 से 5 दिन तक बनी रह सकती हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि बुधवार से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी संभावना है इसके चलते 17 मई तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा. हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया था.
यह भी देखें