चेन्नई: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र फिलहाल दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है और इसके पश्चिम में तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट की ओर बढ़ने की संभावना है जिससे बारिश होगी.
चेन्नई में मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन ने पत्रकारों से कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ने के दौरान दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है.
सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी 2019 का चुनाव, उनके पति ने कहा- 'मैडम, थैंक्यू'
मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान है जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
यह भी देखें