दिल्ली में बुधवार (21 मई, 2025) की देर शाम को हुई तेज आंधी और बारिश ने राजधानी का मिजाज बदल दिया है. एक ओर जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर सड़कों और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ. तेज आंधी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ.

राजधानी में तेज बारिश के साथ ही कई जगह ओले भी पड़े. इसके चलते दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो की सर्विस पर भी असर पड़ा है. इसके अलावा उड़ानें भी प्रभावित हुईं. दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ और कोलकाता में भी भारी बारिश और आंधी-तूफान के चलते उड़ानों पर असर पड़ा. 

इंडिगो एयरलाइन ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि हम समझते हैं कि मौसम में देरी कभी भी आसान नहीं होती, हम आपके धैर्य की ईमानदारी से सराहना करते हैं. साथ ही एयरपोर्ट पर जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति अवश्य जांच लेने की सलाह दी गई है.

80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 60 किमी से 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चली. राजधानी दिल्ली में तेज बारिश होने के साथ ही कई जगह ओले भी पड़े. इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रात 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही तेज आंधी तूफान की संभावना है.

दिल्ली में भले ही आज तेज बारिश हुई हो, लेकिन दक्षिण भारत में बारिश पहले से ही कहर बरपा रही है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बेंगलुरु के लिए ऑरेज अलर्ट और कर्नाटक के अन्य कई जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हाल ही में बेंगलुरु में हुई भारी बारिश से 3 लोगों की जान गई है और 500 घरों में पानी भर गया.

ये भी पढ़ें:

इतनी तेज आंधी कि तिनका बन गया प्लेन! श्रीनगर एयरपोर्ट पर कराई गई इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग