नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य जे पी नड्डा ने बाढ़ के हालात का सामना कर रहे असम की मदद के लिए राज्य सरकार को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है. साथ ही अपने मंत्रालय को राज्य के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क में रहने का कहा है.
नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘@MoHFW_INDIA से असम के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क में रहने को कहा है. हम इस स्थिति में असम के भाइयों और बहनों के साथ हैं.’’
नड्डा ने राज्य में बाढ़ की स्थिति जानने के लिए असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल से भी बात की. आपको बता दें कि इस वक्त असम के 24 जिलों में करीब 17 लाख लोग अभी तक बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.