नई दिल्ली: केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना टकराव का एक नया मुद्दा बन गया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मसले पर दो बार खत लिख चुके हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना से 10 गुनी बड़ी और व्यापक है. अपने पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के इस दावे को खारिज किया है. केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उनकी दिलचस्पी दिल्ली की जनता के कल्याण में नहीं है.
आयुष्मान भारत योजना लागू करने से केजरीवाल ने किया इनकार
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आयुष्मान भारत योजना को शहर में लागू करने से इनकार कर दिया है. इस मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री के पत्र का जवाब देते हुए सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने मुफ्त स्वास्थ्य सेवा लागू की है, इसलिए केन्द्र की योजना लागू करने की यहां जरूरत नहीं है. इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि आप सरकार की सभी ‘फैंसी योजनाएं जिसमें ‘यूनीवर्सल कवरेज हेल्थ स्कीम’ भी शामिल है, अभी भी ड्रॉइंग बोर्ड पर पड़ी हुई हैं और यह साढ़े चार साल बाद भी लागू किए जाने के इंतजार में है.स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का केजरीवाल पर आरोप
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर आपका कार्यकाल समाप्त होने वाला है. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आपने एक के बाद एक ऐसी अजीब योजनाएं ला कर लोगों को बेवकूफ बनाना शुरू कर दिया है, जो कभी शुरू ही नहीं होंगी.’’केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘आपके मोहल्ला क्लीनिक बेहद फ्लॉप साबित हुए और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीज की देखभाल का जो हाल है, वह हम सब देख ही रहे हैं.’’ अपने पत्र में केन्द्रीय मंत्री ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री आयोग्य योजना के कई फायदे भी गिनाए.
आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे आतंक के खात्मे से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर किलेबंदी तक, ये है गृह मंत्री शाह का 'मिशन कश्मीर' बंगाल: 24 परगना में झड़प, TMC के 1 और BJP के 3 कार्यकर्ताओं की मौत, अमित शाह ने पार्टी यूनिट को सतर्क रहने को कहा