जम्मू: जम्मू-कश्मीर के एक और नेता को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख शाह फैसल को आज सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट ऑर्डर सौंपा गया और दोबारा हिरासत में लिया गया. फैसल को 14 अगस्त 2019 पहले गिरफ्तार किया गया था.


फैसल जम्मू-कश्मीर के आठवें नेता है जिन को धारा 370 के हटाए जाने के बाद अब पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. इस से पहले डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अली मोहम्मद सागर, नईम अख्तर, सरताज मदनी और हिलाल लोन को इसी एक्ट के तहत जेल भेजा गया है.


शाह फैसल पर आरोप लगा है कि उन्होंने धारा 370 के हटाए जाने का विरोध किया और देसी और विदेशी मीडिया में इसका विरोध करके लोगों को भड़काने की कोशिश की. फैसल 2010 में IAS परीक्षा को टॉप करने वाले पहले कश्मीरी बने और 2019 में फैसल ने अपने पद से इस्तीफा देकर राजनीति मे कदम रखा. फैसल ने मार्च 2019 में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट नाम के राजनीतिक दल के नाम से पार्टी बनाई और चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.


ये भी पढ़ें-


Exclusive: केजरीवाल ने बताया, बधाई देने वाले विपक्षी नेताओं को शपथ में क्यों नहीं बुलाया


केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शिक्षकों को बुलाने पर विवाद, कपिल मिश्रा ने उठाए सवाल