हसमुख अधिया को बनाया गया गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी का चांसलर, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
एजेंसी | 09 Mar 2019 08:29 AM (IST)
गुजरात के राजकोट जिले के वानकणेर में जन्मे हसमुख अधिया ने राज्य और केंद्र में मोदी सरकार के साथ कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं.
नई दिल्लीः पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का चांसलर नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अधिया को चांसलर बनाये जाने को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस महीने की शुरूआत में इस पद के लिए अधिया के नाम का प्रस्ताव दिया था. 1981 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी हसमुख अधिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं. केंद्र की मोदी सरकार में वह राजस्व सचिव रहे, फिर उन्हें वित्त मंत्रालय में सचिव भी बनाया गया. जीएसटी और नोटबंदी लागू कराने के पीछे अधिया का बड़ा हाथ माना जाता है. गुजरात के राजकोट जिले के वानकणेर में जन्मे अधिया ने कई अहम पदों पर काम किया है. वह मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में वित्त सचिव और प्रमुख सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. लोकसभा चुनावः सीपीएम ने घोषित किए उम्मीदवार, कांग्रेस मान रही है गठबंधन के लिए 'बड़ा झटका' डायनामाइट लगाकर तोड़ा गया नीरव मोदी का बंगला