चंडीगढ़: हरियाणा में कैबिनेट मंत्री और अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. अनिल विज ने कांग्रेस की ओर से नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध करने पर कहा है कि सोनिया गांधी ने खुद तो इटली से आकर भारत की नागरिकता ले ली, लेकिन वह दूसरों को नागरिकता देने पर सवाल खड़े कर रही हैं.


लोगों को लड़वाने की यूनियन चला रही हैं सोनिया और ममता- विज


अनिल विज ने कहा है, ‘’देश को जलाने के लिए सोनिया गांधी और ममता बनर्जी जैसे नेताओं ने यूनियन बना रखी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कुछ यूनियन में शामिल हैं. इस यूनियन का काम देश के लोगों को आपस में लड़वाना है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’सोनिया गांधी ने खुद तो इटली से आकर भारत की नागरिकता ले ली, लेकिन अब दूसरों की नागरिकता को लेकर सवाल उठा रही हैं.’’


नागरिकता देने के लिए बना है CAA- विज


दरअसल कल रोहतक में बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक प्रदेश स्तरीय बैठक की थी, जिसमें इस कानून को लेकर किस तरह से जन जागरण अभियान चलाया जाए, उसको लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज भी पहुंचे थे. जब उनसे सवाल किया गया कि नागरिकता कानून को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध को लेकर उनका क्या कहना है तो विज ने कहा, ‘’नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता छीनने के नहीं नागरिकता देने के लिए बना है.’’


यह भी पढें-


CAA-NRC विरोध प्रदर्शन: यूपी के 13 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बंद, जानें कहां कब तक बंद रहेगा


शोएब अख्तर का खुलासा- हिंदू होने की वजह से दानिश कनेरिया से होता था भेदभाव, साथ में खाना तक नहीं खाते थे

CAA: प्रदर्शनकारियों की मौतों पर स्वरा भास्कर ने कहा- उत्तर प्रदेश सरकार सांप्रदायिक भावना के साथ काम कर रही है