Jammu Kashmir Election Result 2024: पीडीपी से गठबंधन होगा या नहीं? रुझानों के बीच उमर अब्दुल्ला ने बता दिया
J&K Election Results 2024: उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पता नहीं हम इतने बेचैन क्यों हैं, परिणाम आने दें, अभी किसी के पास संख्या नहीं है. अभी हमें समर्थन की जरूरत नहीं है. रिजल्ट के बाद विश्लेषण करेंगे.
Haryana and Jammu Kashmir Election Results 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंध की बढ़त के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया. उन्होंने पीडीपी के साथ किसी भी संभावित गठबंधन के बारे में भी बात की.
उन्होंने पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर पूछे जाने पर कहा, "न तो हमने उनसे कोई समर्थन मांगा है और न ही हमें कोई समर्थन मिला है... परिणाम आने दें. पता नहीं हम इतने बेचैन क्यों हैं, परिणाम आने दें, अभी किसी के पास संख्या नहीं है. अभी हमें उनके समर्थन की जरूरत नहीं है. परिणाम आने के बाद हम विश्लेषण करेंगे."
पांच सदस्यों के मनोयन पर कही ये बात
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हम लोगों की सरकार बनेगी. 5 बीजेपी की ओर से विधानसभा में 5 सदस्यों के मनोयन पर उन्होंने कहा कि सरकार बनने दीजिए और उसके बाद एलजी साहब चुनी हुई सरकार के हिसाब से उन सदस्यों का चयन करें. जब उनसे उनकी जीत को लेकर पूछा गया कि आप आगे चल रहे हैं, कैसे देख रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं रुझानों और एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं रखता. पिछली बार लोकसभा चुनाव में आगे चल रहा था, लेकिन 1 घंटे बाद जब तक घर गया तो सब बदल गया. इसलिए लंच के बाद बात करूंगा.
#WATCH | When asked about any possible alliance with PDP, JKNC Vice President and party's candidate from Ganderbal & Budgam, Omar Abdullah says, " Neither have we asked for any support from them nor have we received any support...let the result come. Not sure why we are so… pic.twitter.com/P30KqQE3Rx
— ANI (@ANI) October 8, 2024
जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के के लिए 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर अकेले ताल ठोक रहे हैं. इस चुनाव पर सबकी निगाहें इसलिए भी टिकी हैं, क्योंकि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुआ है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद यहां पहली बार चुनाव कराए जा रहे हैं और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन जीत का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें
'पीएम मोदी को भेजेंगे जलेबी', रुझानों में कांग्रेस की बढ़त के बाद पवन खेड़ा ने किया बड़ा दावा