चंडीगढ़ः रेसलिंग के रिंग से निकलकर राजनीति के मैदान में उतरी बबिता फोगाट ने आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बबिता फोगाट ने चरखी दादरी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में बबीता फोगाट ने संपत्तियों का ब्योरा दिया. आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास करीब 41 लाख की चल संपत्ती है. आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने यह भी बताया है कि उनके ऊपर करीब 7 लाख का बैंक लोन है. इस हलफनामे उन्होंने बताया है कि वह साल 2018 में भिवानी के राजीव गांधी गवर्नमेंट कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की है. बबिता फोगाट की संपत्ति का ब्यौरा चल संपत्ति साल 2018-19 में कुल आय- 14 लाख 28 हजार 635 रुपए. कैश- 40 हजार. बैंकों में जमा- 29 लाख 55 हजार 575 रुपए. गाड़ी- 7 लाख कीमत की हुंडई वरना. 3.80 लाख कीमत का 100 ग्राम सोना. कुल चल संपत्ति- 40 लाख 75 हजार 575 रुपए. अचल संपत्ति बबिता फोगाट के नाम से कोई घर-जमीन नहीं है. देनदारी बबिता ने गाड़ी खरीदने के लिए 7 लाख 45 हजार216 रुपए का लोन लिया था जिसमें से अभी 6 लाख 96 हजार 379 रुपए की देनदारी बाकी है. क्वालिफिकेशन बबिता फोगाट ने साल 2018 में भिवानी के राजीव गांधी गवर्नमेंट कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की है. हरियाणा: बबिता फोगाट ने भरा नामांकन, कहा- जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हूं महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की हर बड़ी खबर, देखिए 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री'