जींद: हरियाणा के जींद में एक बेजुबान घोड़े से दरिंदगी की दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. जींद में इस घोड़े को सड़क पर सरेआम गला घोंटकर मार डाला गया. हैरानी की बात ये है कि एक बेजुबान जानवर के बेरहमी से कत्ल की इस वारदात को पुलिस वालों की मदद से अंजाम दिया गया.
वारदात जींद के गोहाना रोड की है. इंसानों की हैवानियत का शिकार बने घोड़े का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कुछ राहगीरों को टक्कर मार दी थी. जिसके चलते लोगों ने इसे पागल मान लिया. पहले तो घोड़े के पैरों को रस्सों से बांधा और फिर गले में भी रस्सी का फंदा डाल दिया गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घोड़े के गले में पड़े रस्से को खींचना शुरू किया.
चंद ही मिनटों में घोड़े का दम घुट गया और उसने सड़क पर ही दम तोड़ दिया. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि दरिंदगी भरे इस कारनामे को अंजाम देने वालों में आम लोगों के साथ ही साथ पुलिस वाले भी शामिल थी.
यहां देखें वीडियो