Kisan Mahapanchayat: हरियाणा सरकार की कमेटी कर रही किसानों से बातचीत, सीएम खट्टर बोले- उम्मीद है मसले का हल निकलेगा
Kisan Mahapanchayat: हरियाणा पुलिस ने ग्राउंड इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि कुछ शरारती तत्व डंडे और लोहे की रॉड के साथ करनाल के अनाज मंडी पहुंचे हैं.

Kisan Mahapanchayat: हरियाणा के करनाल में कड़ी सुरक्षा के बीच किसानों की महापंचायत चल रही है. इस बीच राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसानों ने करनाल में एक बैठक बुलाई है जो इस वक्त जारी है. सीएम ने कहा कि हाल ही में बनाए गए 11 सदस्यों की कमेटी के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने इस बात की उम्मीद भी जताई कि बातचीत से मसले का हल निकलेगा.
दरअसल 28 अगस्त को करनाल में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज हुआ जिसके विरोध में प्रदर्शनकारी किसानों ने आज 'लघु सचिवालय' का घेराव करने का एलान किया है. राज्य सरकार ने महापंचायत और घेराव के एलान के मद्देनज़र कई ज़िलों में आज 24 घंटे के लिए इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया है. करनाल में प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है.
हरियाणा पुलिस ने कही ये बात
हरियाणा पुलिस ने ग्राउंड इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि कुछ शरारती तत्व डंडे और लोहे की रॉड के साथ करनाल के अनाज मंडी पहुंचे हैं. पुलिस ने शरारीत तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा, "ज़िला प्रशासन और पुलिस ऐसे शरारती तत्वों को चेतावनी देती है कि कानून को अपने हाथ में न लें और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखें."
करनाल के आईजीपी ने कहा, "ज़िला प्रशासन किसान नेताओं से ये अपील करता है कि वो डंडों और लोहे की रॉड के साथ अनाज मंडी पहुंचे शरारती तत्वों से बैठक वाली जगह छोड़ने के लिए कहें. ऐसा लग रहा है कि वो किसान नेताओं की बात नहीं सुन रहे हैं. हमें उन्हें चेतावनी देते हैं कि वो कानून को न तोड़ें."
Kisan Mahapanchayat Update: अनिल विज बोले- शांति से जनसभा करें किसान, कानून हाथ में नहीं लेने देंगे
जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने किया हाउस अरेस्ट होने का दावा, केंद्र के दावों को फर्जी करार दिया
Source: IOCL





















