नई दिल्ली: इस महीने मौसम ने करवट ली और गर्मी से राहत मिलने लगी. हल्की बारिश ने मौसम का हाल खुशनुमा बना दिया है. उधर हरियाणा में इस मौसम में चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है. हरियाणा में सियासी चर्चाओं, आरोप-प्रत्यारोप, वादों का मौसम चल रहा है. 1 नवंबर 1966 को अलग राज्य बने हरियाणा की राजनीति पहले 40 साल तो देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल के इर्द-गिर्द घूमती रही. वक्त ने करवट ली और करीब 15 साल से इन तीनों नेताओं के परिवार सूबे की सत्ता से बाहर हैं. आज आलम ये है कि ये तीनों परिवार राज्य में अपने अस्तित्व को बचाए रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

कांग्रेस और इनेलो का ऐसा ग्राफ गिरा कि चौथे या पांचवें नंबर की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई. 47 विधायक जीतने वाली बीजेपी 2014 से पहले कभी दहाई के आंकड़े को छू नहीं पाई थी. चलिए 2019 के सियासी महासंग्राम में सत्ता के शिखर पर जनता किसे बैठाएगी , यह तो 24 अक्टूबर को पता चलेगा, लेकिन हरियाणा को आंकड़ों से समझने की कोशिश कीजिए.

2014 का परिणाम

· बीजेपी – सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारे – 47 (33.20%)

· कांग्रेस - सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतारे – 15 (20.58%)

· आईएनएलडी – 88 सीटों पर चुनाव लड़े - 19 (24.11%)

· शिरोमणि अकाली दल – INLD से गठबंधन 2 सीट पर चुनाव लड़े – 1 (0.62%)

· हरियाणा जनहित कांग्रेस – 65 सीट पर चुनाव लड़ी – 2 (3.57%)

· बीएसपी – 87 सीट पर चुनाव लड़ी – 1 (4.37%)

· निर्दलीय – 5

गठबंधन - 2014

· बीजेपी- अकेली लड़ी

· कांग्रेस – अकेले लड़ी

· आईएनएलडी - शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन

इस बार चुनाव में उतरने वाली बड़ी पार्टियां

· बीजेपी

· कांग्रेस

· जननायक जनता पार्टी

· आईएनएलडी

· आप

· लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी

· बीएसपी

सबसे बड़ी जीत

· 84,095 वोट – गुरुग्राम से बीजेपी के उमेश अग्रवाल ने INLD के गोपीचंद गहलोत को हराया

सबसे छोटी जीत

· 3 वोट - राई से कांग्रेस के जय तीरथ ने आईएनएलडी के इंद्रजीत को हराया

2014 के विधानसभा में पहली बार क्या- क्या हुआ

· हरियाणा में पहली बार बीजेपी का सीएम बना

· पहली बार 13 महिलाएं विधायक चुनी गई

· 9 साल बाद हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी

वोटिंग प्रतिशत

· 2005 - 71.96%

· 2009 - 72.29%

· 2014 - 76.13%

लोकसभा चुनाव के आधार पर किसे कितनी सीटों पर बढ़त

· बीजेपी – 79 सीटों पर बढ़त

· कांग्रेस – 10 सीटों पर बढ़त

· जननायक जनता पार्टी - 1 सीट पर बढ़त

इधर-उधर

· रामकुमार कश्यप – आईएनएलडी के राज्यसभा सांसद बीजेपी में शामिल

· अशोक अरोड़ा – INLD से कांग्रेस में शामिल, INLD के 15 साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे

· जय प्रकाश - कलायत से निर्दलीय विधायक, कांग्रेस में शामिल, तीन बार सांसद भी रहें

· रणबीर गंगवा - हिसार की नलवा सीट से विधायक, इनेलो से बीजेपी में शामिल

· जाकिर हुसैन - नूंह से विधायक, INLD से बीजेपी में शामिल

क्या कहता है एबीपी न्यूज-सी वोटर ओपिनियन पोल हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी 78 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं. जेजेपी एक सीट पर जीत हासिल कर सकती हैं और अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.

हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है ? रोजगार- 28% पानी -14% सड़क-6% महंगाई-5% इस ओपिनियन पोल में हरियाणा के 3793 की राय ली गई है. ओपिनियन पोल 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच किया गया है.