Punjab Politics: पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में पंजाब कांग्रेस में चल रही उठा-पटक के बीच कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया था. जिसके बाद अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. वहीं अब शिरोमणि अकाली दल ने अमरिंदर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.


हरसिमरत कौर बादल ने साधा अमरिंदर सिंह पर निशाना


दरअसल शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता हरसिमरत कौर बादल ने अमरिंदर सिंह पर पहले से ही बीजेपी के साथ मिले होने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह आरोप तब लगाए जब पंजाब में अमरिंदर सिंह की नई पार्टी बनाने और बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर खबरें जोरों पर चल रही हैं.






शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल का कहना है कि अमरिंदर सिंह और बीजेपी की मिलीभगत उसी दिन साफ हो गई थी जिस दिन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे. हरसिमरत कौर का कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री बनते ही बीजेपी ने अमरिंदर के खिलाफ चल रहे स्विस बैंक खातों में काले धन और ईडी और आईटी मामलों को दबा दिया था.


किसानों के साथ अमरिंदर ने किया खिलवाड़


हरसिमरत कौर बादल का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने सीएम बनने के बाद पंजाब की खेती और किसानों का भाग्य मोदी-शाह को सौंप दिया था. उनका कहना है कि राज्य में 800 किसानों की मौत के मामले बीजेपी से हल करवाए जाएंगे. हरसिमरत का कहना है कि नेता के तौर पर अमरिंदर काफी असहाय हो गए हैं.


हरसिमरत ने अमरिंदर पर किसानों को बीजेपी के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 'जब लोगों ने आपको सीएम बनाया तो सुनील जाखड़ ने कहा कि आपने किसानों को दिल्ली भेज दिया. इसका मतलब है कि आपने किसानों का इस्तेमाल किया. आज हम देख सकते हैं कि आपने बीजेपी के एजेंडे को किस हद तक पूरा किया.'


इसे भी पढ़ेंः
Mumbai Drugs Case: नवाब मलिक के इस बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- उनके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा


Xplained: देश ने छुआ रिकॉर्ड 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा, जानिए कितने लोगों को लगी अब तक पहली और दूसरी डोज