नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय पक्ष की पैरवी कर रहे जानेमाने वकील हरीश साल्वे ने महज एक रूपये की फीस ली है. हरीश साल्वे भारत के सबसे महंगे वकीलों में से एक हैं. हरीश साल्वे साल 1999 से 2002 के बीच भारत के सॉलीसिटर जनरल भी रह चुके हैं.
सुषमा स्वराज ने ट्वीट में दी जानकारी
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘ठीक नहीं है..हरीश साल्वे ने इस मामले में अपनी फीस के तौर पर हमसे एक रुपये लिए हैं.’’ उनका ट्वीट संजीव गोयल नामक एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में आया है. गोयल ने सवाल किया था कि क्या भारत साल्वे से कम फीस लेने वाला कोई अच्छा वकील नहीं कर सकता था.
यह भी पढ़ें: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, जानें कल क्या-क्या हुआ ?
जाधव के मामले में साल्वे आईसीजे में भारत की तरफ से वकील हैं. पाकिस्तान की एक आर्मी कोर्ट ने कथित जासूसी के मामले में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ भारत ने आईसीजे का रूख किया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब: पठानकोट हमले के शहीद के परिवार से मारपीट, CM ने दिए कार्रवाई के आदेश
कौन है कुलभूषण जाधव ? कुलभूषण जाधव मुंबई के रहने वाले हैं और नौसेना से रिटायर होकर ईरान में अपना व्यापार करते थे. तालिबान ने उन्हें ईरान से अगवा किया और फिर पाकिस्तान को सौंपा था. लेकिन पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को बलूचिस्तान से 3 मार्च 2016 को गिरफ्तार किया गया था.