अहमदाबाद: पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को तृणमूल कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों का समर्थन मिला. पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रमुख पटेल पाटीदार समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के अलावा, राज्य के किसानों के लिए कर्ज माफी की भी मांग कर रहे हैं.

पूर्व रेल मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रतिनिधियों और बिहार के हिन्दुस्तान अवाम मोर्चे के नेता जीतन राम मांझी ने पटेल के आवास पर उनसे मुलाकात की और अपना समर्थन दिया. अपने आवास पर ही पाटीदार नेता भूख हड़ताल पर हैं. गुजरात में विपक्षी कांग्रेस पहले ही पटेल की मांगों को समर्थन दे चुकी है. उधर, आज रक्षा बंधन के मौके पर पटेल को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं उनके आवास पर कतार में लगी दिखीं.

आपको बता दें कि पाटीदारों के लिए आरक्षण मांग और किसानों की कर्जा माफी को लेकर गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 25 अगस्त से अपने घर पर अनशन पर बैठें हैं. हार्दिक पटेल ने अनशन के लिए राजधानी गांधीनगर में सत्याग्रह छावनी की इजाजत मांगी थी जिसे सरकार ने खारिज कर दिया. इसके बाद हार्दिक ने घर पर ही अनशन का फैसला किया.

BJP विधायक ने कहा- गोवध की वजह से आई केरल में बाढ़, जनता बोली- BJP नेता छुपकर खाते हैं बीफ

हार्दिक पटेल अहमदाबाद के एसपी रिंग रोड पर रहते हैं, प्रशासन हार्दिक पटेल के घर के आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश से सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. अकेले अमहादाबाद पूर्व में तीन डीसीपी, आठ एसपी, 35 इंसपेक्टर स्थिति पर निगरानी रखे हैं. वहीं 250 पीएसआइ, 3000 पुलिस कर्मचारी बंदोबस्त में तैनात किए गए हैं.

असम: तरुण गोगोई बोले- 'NRC लागू किया गया तो गृहयुद्ध होगा, हमारी सरकार आई तो खारिज कर देंगे'