जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार रात 9 बजे से मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में अब तक चार जवान शहीद हुए हैं और 9 जवान घायल हैं, जिनमें सेना के सात और दो सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. अभी तक दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, तीसरे की तलाश जारी है.
आतंकी रिहायशी इलाके में एक घर में छिपे हुए हैं. आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ चल रही है.
आज शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचेंगे पैतृक गांव हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद इंस्पेक्टर पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह 8.25 बजे पटना पहुंचेगा, जहां से बेगुसराय में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. शहीद कॉन्सटेबल विनोद कुमार का अंतिम संस्कार सुबह 10:30 बजे मोदीनगर के कस्बा पतला में होगा.
लगातार नौवें दिन सीजफायर उल्लंघन पाकिस्तान ने शनिवार को एक बार फिर जम्मू कश्मीर के राजौरी में सीजफायर उल्लंघन किया. सीमा पार से नौशेरा में शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे गोलाबारी शुरू हुई जिसने सरहद पर तकरीबन 12 घंटे की शांति को खत्म कर दिया. पुंछ जिले के निचले कृष्णा घाटी सेक्टर में शुक्रवार रात भारी गोलाबारी में एक युवती और उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी और दो सैनिकों समेत कई अन्य जख्मी हो गए थे.