गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की वारदात सामने आई है. घटना खेड़की दौला टोल प्लाजा की है. दरअसल एक गाड़ी चालक कथित तौर पर जब बिना टैक्स दिए टोल पास करने की कोशिश कर रहा था तो महिला टोल कर्मचारी ने उसे रोका. इस बात पर चालक ने महिला कर्मचारी के साथ मारपीट और बदसलूकी करना शुरू कर दिया. इस संबंध में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि इस घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला
गुरुवार सुबह एक एसयूवी कार गुरुग्राम से मानेसर की तरफ जा रही थी. टोल की लेन 27 पर तैनात महिला टोलकर्मी ने जब कार चालक से टोल टैक्स मांगा तो एसयूवी चालक ने अभद्रता करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने महिला टोल कर्मी के मुंह पर घूसा मार दिया. घायल महिला टोलकर्मी की नाक से खून आने लगा. महिला से मारपीट करने के बाद चालक एसयूवी को लेकर चला गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. टोल कर्मचारियों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और वह फरार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी देखें