देहरादूनः जोशीमठ नगरपालिका ने प्रवासी भारतीय कारोबारी गुप्ता बंधुओं पर 2.5 लाख का जुर्माना ठोंक दिया है. कारोबारी ने अपने दोनों बेटे की शादी स्की रिजार्ट औली में की थी. शादी के दौरान गंदगी और कूड़ा फैलाने के आरोप में जुर्माना लगया गया है. इन शादियों में करीब 200 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

जोशीमठ नगर पालिका के एक्जिक्यूटिव ऑफिसर सत्यपाल नौटियाल ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना खुले में शौच करने के लिये और एक लाख रुपये का जुर्माना कूड़ा बिखेरने के लिए लगाया गया है. इसके अलावा, नगर पालिका ने 8.14 लाख रुपये का बिल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर औली से कूड़ा उठाने पर आये खर्च की वसूली के रूप में भेजा है.

दूसरी तरफ गुप्ता बंधुओं ने भी नगर पालिका से सभी बिल चुकाने पर हामी भरी है और वे जुर्माना भी भरने को तैयार हैं.

गौरतलब है कि इस महीने की 19-20 तारीख को अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और 21-22 को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी औली में संपन्न हुई थी. इस शादी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, योग गुरू बाबा रामदेव और अभिनेत्री कैटरीना कैफ जैसी हस्तियां पहुंची थी.

नगर पालिका ऑफिसर नौटियाल ने बताया कि औली को कूड़ा और शौच की गंदगी से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है.

दक्षिण अफ्रीका में कारोबार करने वाले गुप्ता बंधुओं अजय और अतुल का नाम पिछले साल तब चर्चा में आया था जब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से इस्तीफा देना पडा था और जांच की जद में वे भी आ गए थे.

दिल्ली मेट्रो: सरकार ने CISF के पांच हजार अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती को दी मंजूरी

हर साल एक करोड़ लोगों को मिलेगी नौकरियां! जानें अगर भारत बना 5 ट्रिलियन इकॉनोमी तो क्या होगा