नई दिल्ली: गुजरात में चुनावी घमासान मचा हुआ है, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी तो बीजेपी से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने मोर्चा संभाल रखा है. चुनाव से सिर्फ पांच दिन पहले एबीपी न्यूज़ ने लोकनीति और सीएसडीएस के साथ मिलकर गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल किया है.


ग्रामीण इलाकों में क्या हाल है?
ओपिनियन पोल के मुताबिक गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ इलाके में ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस को फायदा होता दिख रहा है. गांव में 43% वोट शेयर बीजेपी के साथ है तो 49% की पसंद कांग्रेस है.



शहरी इलाकों में क्या हाल है?
सौराष्ट्र-कच्छ के शहरी इलाकों की बात करें तो यहां बीजेपी को बंपर फायदा होता दिख रहा है. सौराष्ट्र-कच्छ के 46% वोट शेयर बीजेपी के साथ है तो सिर्फ 30% वोट शेयर ही कांग्रेस को मिलता दिख रहा है.


ये है सौराष्ट्र की फाइनल तस्वीर
सौराष्ट्र-कच्छ के फाइनल ओपिनियन पोल पर नजर डालें तो बीजेपी ही आगे दिख रही है. 45 % वोट शेयर बीजेपी को मिलता दिख रहा है तो 39% वोट शेयर कांग्रेस को मिलता दिख रहा है.


क्या है इस आंकड़े के मायने ?
पटेल बहुल इलाकों में बीजेपी को फायदा हो रहा है. हार्दिक पटेल फैक्टर से बीजेपी को ज्यादा नुकसान होता नहीं दिख रहा है. मोदी की रैलियों के बाद इलाके का समीकरण बदला है.


कैसे हुआ ओपिनियन पोल?
हमने 23 से 30 नवंबर के बीच 50 विधानसभा क्षेत्रों के 200 बूथों पर जाकर 3655 लोगों की चुनाव को लेकर राय जानी.


य़हां पढ़ें, ओपिनियन पोल से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें


गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: जीएसटी से गुजरात के कारोबारी संतुष्ट नहीं


गुजरात विधानसभा चुनाव ओपिनियन पोल: घट रहा है हार्दिक पटेल का जादू

ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: उत्तर गुजरात में बीजेपी को झटका, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?

ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: मध्य गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, देखें आंकड़े

ABP न्यूज फाइनल ओपिनियन पोल: दक्षिण गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस का ये है हाल