कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को गुजरात विधानसभा चुनाव में उनके ‘जबर्दस्त काम’ के लिए बधाई दी. ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में कहा, ‘‘उन्होंने (पटेल) कम उम्र में (गुजरात चुनाव में) में अच्छा काम किया है. मैंने उन्हें फोन करके उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी.’’
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने कहा कि उन्होंने चुनावों में सकारात्मक प्रदर्शन करने के लिए गुजरात के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी फोन किया.
हार्दिक पटेल, मेवाणी और ठाकोर को गुजरात चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा. अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस के टिकट पर जबकि मेवाणी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की.