अहमदाबाद: गांधीनगर नगर निकाय में लिपिक पदों के लिए रविवार को आयोजित एक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से संबंधित प्रश्न पूछा गया. पटेल समुदाय के 25 वर्षीय नेता का 19 दिन लंबा अनशन बुधवार को समाप्त हुआ. हार्दिक ने गुजरात के किसानों के लिए कर्ज माफी और अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुये अनशन किया था. परीक्षा में पूछा गया सवाल उनके अनशन से संबंधित था.
बहुवैकल्पिक प्रश्न था: हाल ही में अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की? परीक्षार्थियों को इसके लिए चार विकल्प दिये गये थे: शरद यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, लालू प्रसाद और विजय रुपाणी. इस सवाल का सही जवाह है- शरद यादव.
हार्दिक के अनशन से जुड़ी बड़ी बातें आपको बता दें कि मांगों को लेकर अनशन के आखिरी दिन भी गुजरात की विजय रुपानी सरकार और पाटीदार नेताओं के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हुई थी. अनशन खत्म करने के बाद हार्दिक ने कहा था कि आरक्षण और किसान कर्जमाफी के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.
अनशन तोड़ने से ठीक पहले हार्दिक ने ट्वीट कर कहा था, ''किसानों एवं समाज की कुलदेवी श्री उमिया माताजी मंदिर-उंझा और श्री खोड़ल माताजी मंदिर-क़ागवड के प्रमुख लोगों ने मुझे कहा कि तुम्हें जिंदा रहकर लड़ाई लड़नी हैं. सब का सम्मान करते हुए अनिश्चितकालिन उपवास आंदोलन के आज उन्नीसवें दिन दोपहर तीन बजे उपवास आंदोलन ख़त्म करूंगा.'' ये भी देखें
सच्ची घटना: खूनी नागमणि की खौफनाक कहानी