Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में गुजरात पुलिस की तैनाती के आदेश पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस आदेश की कॉपी को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है कि आखिर ये चल क्या रहा है. उनके इस सवाल पर जवाब भी फौरन आया है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली में कई राज्यों की पुलिस को तैनात करने का आदेश किया है लेकिन केजरीवाल ने सिर्फ गुजरात का ही नाम लिया.
शनिवार (25 जनवरी) रात अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, 'गुजरात पुलिस का ये आदेश पढ़िये. दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस हटाकर गुजरात पुलिस तैनात कर दी है. ये चल क्या रहा है?' इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात पुलिस के एक आदेश की कॉपी भी शेयर की है.
इसके ठीक दो घंटे बाद गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने X पर लिखा, 'मुझे अब समझ आया कि लोग आपको झांसेबाज क्यों कहते हैं. केजरीवाल जी मैं हैरान हूं कि एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के बावजूद क्या आप चुनाव आयोग के नियम नहीं जानते? उन्होंने सिर्फ गुजरात नहीं, कई राज्यों की पुलिस को बुलाया है. चुनाव आयोग ने कई राज्यों को SRP भेजने का आदेश दिया है. यह एक रूटिन प्रक्रिया है. उनके आदेश पर गुजरात से 11 जनवरी को 8 SRP टीमें दिल्ली चुनाव के लिए भेजी गई. यह बताइये केजरीवाल जी कि आपने सिर्फ गुजरात का ही नाम क्यों लिया?' हर्ष संघवी ने इसके साथ ही आदेश की वह कॉपी भी शेयर की, जिसमें CRPF और BSF के अलावा 8 राज्यों से पुलिस टीमें दिल्ली भेजने को कहा गया है.
दिल्ली में 5 फरवरी को है मतदानदिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होनी है. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
Indians In US: ट्रंप के आदेशों का खौफ, अमेरिका में पढ़ रहे भारतीय छात्र छोड़ने लगे पार्ट टाइम जॉब