नई दिल्ली: गुजरात की राजधानी गांधीनगर से करीब 3 किलोमीटर दूर नवसारी जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. तीन दिन पहले नवसारी जिले के रेलवे स्टेशन के पास एक लावारिस लाश मिली थी. जिसे वहां की रेलवे पुलिस ने पैसे बचाने के लिए ठेले पर ही अंतिम संस्कार करने के लिए भेज दिया.
बता दें कि सरकारी नियमों के मुताबिक, लावारिस लाश का दाह संस्कार करने के लिए सरकार की ओर से 1000 रुपये दिए जाते हैं. जबकि नवसारी रेलवे पुलिस की ओर से कोई सरकारी मदद नहीं दी गई.
जब नवसारी रेलवे पुलिस के एसआई रमेश यादव से एबीपी न्यूज़ ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसी बात बताई जिससे सभी के होश उड़ सकते हैं. पुलिस के मुताबिक, लावारिस लाशों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार सालों से होता आ रहा है.
गुजरात में बनी बीजेपी की नई सरकार को ऐसे गंभीर मामलों को देखते हुए तुरंत कार्रवाई और स्वास्थ सुविधाओं पर ध्यान देने की खासा जरूरत हैं.