अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने अपहरण के एक मामले के आरोपी की याचिका पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया है. वह नोटबंदी से पहले पुलिस के जब्त किए 2.5 लाख रुपए को नए नोटों में वापस चाहता है.

न्यायमूर्ति ए जे देसाई ने आरबीआई, केंद्रीय वित्त मंत्रालय और बनासकांठा के जिला और सत्र न्यायालय को नोटिस जारी किया. इससे पहले निचली अदालत के आदेश पर पुलिस ने नोट बदलने के लिए रिजर्व बैंक से संपर्क किया, लेकिन केंद्रीय बैंक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

याचिकाकर्ता कल्पेश पटेल को नोटबंदी से पहले अपहरण के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से यह धनराशि जब्त की गयी थी.