Covid Restrictions: गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद प्रतिबंधों में छूट देने का एलान किया है. सरकार ने गुरुवार को नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसके मुताबिक राज्य में सिनेमा हॉल, जिम और वाटर पार्क 50% क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकतर शहरों में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है. अब केवल 8 महानगरों में नाइट कर्फ्यू रात के 12:00 से सुबह के 5:00 बजे तक लगाया जाएगा. इन महानगरों में रात 11:00 बजे तक दुकानें खोली जा सकती हैं. अब शादी समारोह में अधिकतम 300 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे.


गुजरात में कोरोना के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है और यही कारण है कि सरकार ने प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला लिया है. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सरकार ने सख्त प्रतिबंध लागू किए थे, जिनमें समय-समय पर छूट दी गई. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2275 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि 8172 लोग रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं. अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 21434 रह गई है.


गुजरात में बुधवार को 2560 संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 24 लोगों की मौत हुई थी. लगातार यह आंकड़ा घटता जा रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. गुजरात सरकार ने कक्षा 1 से 9 तक की क्लासेस ऑफलाइन 7 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं. इससे पहले 10 से 12 तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया गया था. राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. 


यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: यूपी में पहले चरण में 57 फीसदी से ज्यादा मतदान, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक


Manipur Election 2022: चुनाव आयोग ने मणिपुर में बदली वोटिंग की तारीखें, जानें अब कब डाले जाएंगे वोट