AAP Municipal Councillors Join BJP: गुजरात में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. सूरत नगर निगम के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सूरत नगर निगम चुनाव में आप के 27 पार्षद जीते थे. आप के पार्षद विपुल मौलिया, भावनाबेन सोलंकी, ज्योतिकाबेन लाठिया, मनीषाबेन कुकड़िया और रूता काकड़िया प्रदेश कार्यालय कमलम में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, प्रदेश महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला और प्रशांत कोराट की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

27 पार्षदों के चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पैर जमाने के दावे किए थे. हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले 5 पार्षदों का बीजेपी में आना आप के लिए बड़ा नुकसान है. नगर निगम चुनाव में सिर्फ सूरत में ही आप को सफलता मिली थी. बाद में हुए गांधीनगर नगर निगम चुनाव और निकाय चुनाव में आप की कोई खास छाप नजर नहीं आई थी.

Lalu Yadav ने अब किसको कहा मूर्ख? RRB NTPC छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज पर भी दिया बयान

पिछले एक महीने में आम आदमी पार्टी से एक के बाद एक नेता दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव तक अपने को बचा पाएगी.

ये भी पढ़ें - ABP EXCLUSIVE: Navjot Sidhu का Amarinder Singh पर हमला, कहा- कप्तान खुद माफिया थे, हिस्सा लेते थे इसलिए निकाला गया

वहीं बीजेपी नेता प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि पार्टी अपने संगठन के बलबूते पर जीतती है. जो आना चाहते हैं, उनका स्वागत है. आप के पार्षद हमारी विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं. उनका स्वागत है. दूसरे भी अगर जुड़ना चाहते हैं तो वे भी आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi पर हुए हमले पर क्या बोले Akhilesh Yadav?

वहीं गोवा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों से एफिडेविट साइन कराया है. केजरीवाल ने अपने प्रत्याशियों को पार्टी के प्रति वफादार और ईमानदार रहने की शपथ भी दिलाई.  केजरीवाल ने कहा कि हमारे सभी उम्मीदवार वफादार हैं लेकिन यह एफिडेविट इसलिए जरूरी हैं ताकि वोटरों को यह भरोसा हो सके कि उम्मीदवार वफादार हैं.