https://www.abplive.com/videos/news/india-india-summons-pakistan-high-commissioner-to-india-over-trouble-at-loc-1638700/ampवलसाड: गुजरात के वलसाड में प्लास्टिक के सामान बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई है. आग को बुझाने की कोशिश जारी है, दमकलकर्मी कई घंटों से आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. प्लास्टिक होने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई. हालांकि ये आग कैसे लगी है, अभी तक साफ नहीं है.



ये भी पढ़ें-
गुजरात: दीवाली के अवसर पर राजकोट की एक आर्ट गैलरी में महिलाओं ने बनाई 100 से ज्यादा खूबसूरत रंगोली

LoC पर तनाव के बीच भारत ने दिल्ली में पाकिस्तानी राजनयिक को समन भेजा है