Gujarat Exit Poll Results 2022 Live Streaming: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान 1 दिसंबर को हुए थे, जिसमें राज्य के 19 जिलों की 89 सीटें शामिल थीं. वहीं राज्य में दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर यानी आज हो रही है. इसमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर सहित उत्तर-मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. गुजरात के चुनावी नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ में 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन, गुजरात में किसकी सरकार बनेगी? यह प्रदेश की जनता के साथ-साथ देश के लोग भी जानने के उत्सुक हैं. 

'आप' ने मुकाबला त्रिकोणीय बनायाअरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को त्रिकोणीय बना दिया है. आरतौर पर गुजरात में पारंपरिक रूप से कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होता आया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. आम आदमी पार्टी गुजरात में तीसरे विकल्प के रूप में उभरी है.

बीजेपी-कांग्रेस और आप मुकाबले में...भारतीय जनता पार्टी गुजरात में लगातार 27 सालों से सत्ता में है. इस बीच कांग्रेस पिछले 6 चुनाव से बीजेपी से सत्ता हथियाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसे हमेशा नाकामी हाथ लगी है. इसको देखते हुए इस चुनाव में आम आदमी पार्टी भले ही गुजरात में सरकार ना बनाने की स्थिती में ना हो, मगर वो दोनों पार्टियों का खेल बिगाड़ सकती है. 

ऐसे में गुजरात में किसकी सरकार बन सकती है इसके लिए एबीपी न्यूज़-CVoter का सबसे सटीक एग्जिट पोल आज शाम 5 बजे आएगा. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ियेगुजरात चुनाव के नतीजे (8 दिसंबर) आने से पहले एबीपी न्यूज़-CVoter के एग्जिट पोल जानने के लिए आप एबीपी न्यूज़ के किसी भी प्लेटफॉर्म से जुड़ सकते हैं. एबीपी न्यूज़-CVoter एग्जिट पोल का पूरा कवरेज सोमवार 5 दिसंबर की शाम 5 बजे से शुरू होगा. ऐसे में आप भी हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिंक्स पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. 

आप एबीपी लाइव के साथ-साथ एबीपी नेटवर्क के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गुजरात के एग्जिट पोल देख और पढ़ सकते हैं. कोई भी एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनलों पर जाकर एग्जिट पोल 2022 की लाइव कवरेज देख सकता है. लाइव अपडेट् के लिए आप हमारे इन लिंक पर जाकरगुजरात के एग्जिट पोल की जानकारी ले सकते हैं.  

इन लिंक पर क्लिक करें...

Live TV: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp

ABP Live (English): https://news.abplive.com//amp

ABP News (Hindi): https://www.abplive.com//amp

ABP Network YouTube: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc

एबीपी न्यूज न्यूज CVoter गुजरात के एग्जिट पोल की लाइवस्ट्रीम आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं...

ABP English Facebook: facebook.com/abplive

ABP Hindi Facebook: facebook.com/abpnews

ABP Live Twitter: https://twitter.com/abplive

ABP News Instagram:  https://www.instagram.com/abpnewstv/

ABP LIVE Instagram: https://www.instagram.com/abplivenews/